राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ सुल्तानपुर पर इन्हौना के पास वाहन चेकिंग के दौरान ओवर लोड पिक अप लेकर जा रहे बाराबंकी के एक ड्राइवर से ए आर टी ओ ने ग्यारह हजार रुपए लिए हैं। आरोप है कि ए आर टी ओ ने ये पैसे एक दलाल के माध्यम से आनलाइन लिए है। चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का मेसेज जिला प्रशासन के ग्रुप पर वायरल हो रहा है।
सोमवार को ए आर टी ओ महेंद्र बाबू ने इन्हौना के पास चेकिंग लगाई थी। लखनऊ की तरफ से आ रहे एक पिक अप वाहन को उन्होंने रोका।पिक अप ओवर लोड था।ए आर टी ओ ने जब भारी जुर्माने की बात की तो ड्राइवर हाथ जोड़ने लगा।ए आर टी ओ माफ करने को तैयार नहीं हुए। मामले को सुलझाने के लिए उसने अजमेर नाम के कमरौली के एक दलाल से मदद मांगी,दलाल ने ए आर टी ओ की ओर से बताए गए नम्बर पर तीन बार में 11000रु लिए हैं।
ड्राइवर इरफान ने बताया कि उसके अनुरोध पर अजमेर ने ए आर टी ओ को पैसे दिए हैं।उसे इसी रोड से रोज आना जाना पड़ता है,वह मामले को अब और आगे नहीं बढ़ाना चाहता।इस मामले में पत्रकार कुलदीप सिंह ने मेसेज ए डी एम और डी एम को भेजा है। अवैध वसूली के इस मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर तरह तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं।
इस सम्बन्ध में पूछने पर ए आर टी ओ महेंद्र बाबू ने पहले तो आरोप को पूरी तरह निराधार बताया और कहा कि उन्होंने कोई चेकिंग नहीं की है, मेसेज कब का है।बाद में मेसेज देखने पर कहा कि इसकी जांच कराएंगे।