विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान देश को आत्म निर्भर बनाने का बीडीओ ने दिलाया संकल्प

0
208

अवधनामा संवाददाता

बढ़नी सिद्धार्थनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मडनी और चंपापुर में आयोजित किया गया । मडनी में आयोजित कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी धनंजय सिंह ने उपस्थित जनों को आगामी 2047 तक आत्म निर्भर भारत बनाने का संकल्प दिलाया। बीडीओ धनंजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छूटे हुए लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाय यदि कोई भी व्यक्ति पात्र है और अभी तक वह योजनाओं से वंचित रह गया हो तो उसे सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे अति पिछड़े वंचित व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाए और लाभान्वित किया जाए। देश के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाली अति पिछड़ी आबादी है जिनको सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी नहीं हो पाती है और लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस दौरान एडीओ पंचायत शकील अहमद, ग्राम पंचायत सचिव अनूप रावत, सचिव सतीश कुमार, प्रधान दुर्गावती, कृषि विभाग से रामसेवक यादव, प्रधान प्रतिनिधि इसरार खान, जमील खान, साहिल खान, स्वास्थ्यकर्मी रोजगार सेवक राम दयाल यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here