अवधनामा संवाददाता
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा यूपी मेडिकल कॉर्पोरेशन ड्रग वेयरहाउस पटेल नगर अंबेडकर नगर का औचक निरीक्षण कर दवाओं की एक्सपायरी/दवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में यूपीएमएससीएल के जनपदीय ड्रग वेयरहाउस में 42 औषधियां कालातीत हो चुकी हैं। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया मुख्यालय से हुई निविदा एवं स्थानीय कमेटी के संस्तुटि के अनुसार एक्सपायर्ड औषधियों के निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व से ही दवाओं की मांग करते रहे जिससे दवा की उपलब्धता में कोई कमी न होने पाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा तथा अन्य अधिकारी, डॉक्टर मौके पर उपस्थित रहे।