उरई( जालौन)।जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने आम नागरिकों की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को उनके गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए एवं अधिकांश शिकायतो का मौके पर ही समाधान किया गया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।जनसुनवाई में जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतो का मौके पर ही समाधान किया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से दूरभाष से सम्पर्क कर जिलाधिकारी ने शिकायतों का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अपने कार्यालय में जनसुनवाई करें और जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनसुनवाई व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर समाधान करें और उसकी आख्या समय पर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है।
Also read