दुर्गेश वर्मा बने एबीवीपी रामसनेही घाट के जिला संयोजक

0
95

रामसनेहीघाट बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही संगठनात्मक रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से एक शशक्त छात्र शक्ति के रूप में प्रयासरत है। प्रति वर्ष की भांति अभाविप का प्रांत अभ्यास वर्ग गोंडा में 13 जून से 16 जून तक विभिन्न सत्रों में सम्पन्न हुआ। विद्यार्थी परिषद ने संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम फैसला लेते हुए पूर्व जिला सह संयोजक दुर्गेश वर्मा को रामसनेही घाट जिले का जिला संयोजक मनोनीत किया।अभाविप की प्रांत अध्यक्ष प्रो नीतू सिंह द्वारा दी गई इस नई जिम्मेदारी के बाद रामसनेही घाट जिले के कार्यकताओं में हर्ष का माहौल है। जिले के समस्त कार्यकताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुर्गेश को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है,बताते चले कि दुर्गेश वर्मा पूर्व में नगर सह मंत्री,नगर मंत्री ,जिला सह संयोजक जैसे विभिन्न दायित्वों की सक्रिय भूमिका निभाई है। संगठन के प्रति उनकी गहरी रुचि कार्यकुशलता और छात्र हित में किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों को देखते हुए उन्हें अब जिला स्तर की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दुर्गेश वर्मा ने बताया कि संगठन के इस निर्णय से संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा,पूर्व संगठन मंत्री लकी ने बताया कि दुर्गेश वर्मा को रामसनेहीघाट जिले का जिला संयोजक बनाए जाने से जिले का गौरव बढ़ा है। अभ्यास वर्ग के समापन सत्र के दौरान प्रांत अध्यक्ष प्रो नीतू सिंह ने अरुण कुमार को रामसनेहीघाट जिले का जिला प्रमुख,आलोक कनोजिया को जिला सह संयोजक,जिसमें अविरल शर्मा को पूर्णकालिक बनाया गया। आकाश शुक्ला को बाराबंकी विभाग का विभाग संगठन मंत्री व पुनः विभाग संयोजक आदर्श सिंह,पी जे पांडे को पुनः विभाग प्रमुख बनाया गया जबकि अजय वर्मा को पुनः बाराबंकी जिले का जिला प्रमुख व योगेश सिंह को पुनः जिला संयोजक व प्रांशी बाजपाई को पुनः विभाग छात्रा प्रमुख बनाया गया। रक्तमित्र आशीष सिंह ने दुर्गेश को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं। इस अवसर पर पूर्व संगठन मंत्री लकी, पूर्व प्रदेश सह संयोजक वीरू पांडे, लवकुश पांडे, आलोक कनोजिया, कामिल, अभय, साक्षी, विभु,नशुभम, अंजली, साहिब, वंदना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here