अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में दुर्गा पुजा समिति द्वारा दुर्गा पुजा बड़े श्रद्धाभाव एवं आस्था से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष एनटीपीसी सिंगरौली में शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा की मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज द्वारा किया गया।
एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत विहार कॉलोनी टाउनशिप में स्थित मनोरंजन केंद्र में षष्ठी तिथि से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि को स्थानीय निवासीयों हेतु सांस्कृतिक संध्या का अयोजन किया गया, जिसमे एनटीपीसी सिंगरौली, एनसीएल, यूपीएल, आस-पास के बच्चों द्वारा नृत्य, संगीत, फ़ैन्सी ड्रेस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। सभी उपस्थित जनों द्वारा बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया गया।
शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि को सभी को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। सप्तमी तिथि के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा के भजन से हुई। भारतीय फोल्क नृत्य का बढ़ावा देने हेतु छाऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया । इस नृत्य के दौरान भारतीय संस्कृति से जुड़ी पौराणिक कथाओं का नाट्य मंचन किया गया।
इस अवसर पर श्री सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री बिभास घटक, महाप्रबंधक (एफ़जीडी, टीएस एवं प्रोजेक्ट), श्री एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट), श्री प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्रीमती रंजू सिंह, वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज, वनिता समाज, श्री बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन विभाग प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली के सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के सदस्य, वरिष्ठ अधिकारीगण, एवं सैंकड़ों की संख्या में आम जन उपस्थित रहें ।
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को देवी जागरण, नवमी तिथि को आम जन के लिए प्रसाद एवं भंडारा एवं डांडिया नाइट्स, और विजय दशमी को रावण दहन का कार्यक्रम प्रस्तावित है
Also read