डम्पर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन की मौत

0
244

 

 

बिलग्राम / माधोगंज देर रात डंपर ने तीन बाइक सवारों को कुचल डाला जिसमे दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी एक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया परन्तु इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गयी।
बताया जाता है की तीनो चचरे भाई थे। ज्ञानेंद्र पुत्र राम खेलावान, योगेश पुत्र विनोद और पिंटू उर्फ़ राजकुमार तीनो एक बाइक पर सवार हो कर कल्याणपुर विवाह समारोह में होने गए थे जहाँ से बाइक पर तीनो सवार होकर देर रात घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक मल्लावां के कटरा के निकट पहुंची तेज़ रेफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी बाइक पर सवार ज्ञानेंद्र और योगेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तीसरे पिंटू उर्फ़ राजकुमार जो की गंभीर रूप से घायल था उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालत गंभीर देखते हुए चिकत्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना जब घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया।
कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया डंपर चालक फरार हो गया है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाई की जायगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here