काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र मे मोहान रोड स्थित विंध्या हॉस्पिटल के पास आज दोपहर लगभग दो बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। उन्नाव से लखनऊ जा रही एक मैजिक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर से हो गई, जिसमें मैजिक चालक समेत कई लोग घायल हो गए।
दुर्घटना में घायल मैजिक चालक संजय, आलिया और यतीम, जो मियागंज के निवासी हैं, को गंभीर चोटें आने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं, दीपू पुत्र हरी राम (निवासी इनायतपुर), सब्बा पत्नी यतीम, तौहीद पुत्र यतीम (निवासी मियागंज, उन्नाव) और पृथ्वी पाल पुत्र रामतीर्थ (निवासी विनायक, थाना आसीवन, उन्नाव) का इलाज विंध्या हॉस्पिटल में चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है।
काकोरी इंस्पेक्टर सतीश राठौर के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को इलाज के लिए ट्रामा भेज दिया गया है। और यातायात को सुचारू कराया। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।