अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, मौत

0
89

 

 

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर। जिस समय घर के सभी लोग छत पर चांद के दर्शन कर करवा चौथ का त्योहार मना रहे थे तभी घर के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।युवक को पिता सहित परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
     कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर नयी बस्ती निवासी विजय कुमार शिवहरे (24)पुत्र विनोद कुमार शिवहरे ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पिता विनोद कुमार द्वारा युवक को आनन फानन में इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।जिस समय युवक ने आत्महत्या की उस समय घर के सभी लोग करवा चौथ के त्योहार के चलते छत पर पूजापाठ और चंद्र दर्शन कर रहे थे और नीचे घर में कोई नहीं था।मृतक अपने परिवार में तीन भाईयों मे सबसे छोटा है और अविवाहित था।जबकि पिता सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र में किसी कम्पनी में कार्य करते हैं।युवक ने करवा चौथ के दिन आत्महत्या करने जैसी घटना क्यों की यह इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी भरत कुमार ने बताया कि अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं आई है।बाकी आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here