अज्ञात कारणों से लगी आग कई बीघा गन्ने की फसल जली

0
143

अवधनामा संवाददाता

हैदरगंज- अयोध्या।अज्ञात कारणों से लगी आग से पछियाना के पास सड़क के किनारे लगा कई बीघा गन्ने की फसल जली पीआरवी पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया ।बुधवार की दोपहर में हैदरगंज थाना क्षेत्र के पछियाना डडि़वा के पास चक रोड के किनारे स्थित लगभग 9 बीघा के आसपास गन्ने की फसल में आग लग गई । सूचना पर पहुंची पीआरवी 0947 की पुलिस और फायर सर्विस के जवानों सहित ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है । वही इसकी सूचना ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल प्रकाश तिवारी को उनसे दे दिया । हल्का लेखपाल जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि बृजेश कुमार वर्मा पुत्र राम तीरथ वर्मा का 4 बीघा, शांति वर्मा पत्नी स्वर्गीय कल्पनाथ वर्मा का 4 बीघा और राकेश वर्मा का लगभग डेढ़ बीघे के आसपास गन्ने की फसल जल गई है । जिसकी नुकसानी का आकलन कर तहसील पर भेज दिया गया है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here