किराना के दुकान की टंकी में अज्ञात कारणों से लगी आग,सब सामान जलकर हुआ राख

0
26

शोहरतगढ़।बानगंगा चौराहा पर बृहस्पतिवार की रात एक किराना की दुकान की टंकी में आग लग जाने से उसमें रखा साबून, तेल, गुटका, मिर्च मसाला, हल्दी, धनिया, चीनी आदि सामान जलकर राख हो गया।

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोहिया नानकार टोला  कोमर निवासी भारत यादव बानगंगा चौराहा पर एक टंकी रखकर उसमें किराना की दुकान चलाता था। वह रोज की भांति सायंकाल दुकान बंद करके अपने घर कोमर चले जाते थे। बृहस्पतिवार की रात टंकी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। धीरे-धीरे पूरा टंकी जलकर राख हो गया। भारत यादव जब दुकान पर पहुंचकर देखा कि दुकान जल रहा है।

जब तक लोग आग बुझाते तब तक सब जलकर राख हो चुका था।घटना की सूचना 112 पीआरवी को दी। और शोहरतगढ़ थाना को दी।आग लगने की सूचना पाकर मौके पर शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी पहुंच कर देखा सब जल चुका था लोगों से आग लगने का कारण पूछा गया।  पीड़ित भारत यादव ने आग लगने की अज्ञात के खिलाफ शोहरतगढ़ थाना पर दिया तहरीर।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here