शिक्षकों के अथक प्रयास से परिषदीय विद्यालय के बच्चे अपने प्रतिभा का मनवा रहे लोहा: राजेश

0
151

अवधनामा संवाददाता

मिशन शिक्षण संवाद ने एनएमएमएस के मेधावियों को किया सम्मानित

मथौली बाजार, कुशीनगर। सरकारी स्कूलों के छात्र/छात्राए नित नए अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरकारी स्कूलों में नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं में योग्यता का अक्षय पात्र है जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है। जिसका नतीजा ब्लॉक क्षेत्र के 21 छात्रों ने छात्रवृत्ति स्पर्धा में चयनित होकर कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं और बेसिक शिक्षा विभाग भी ऐसे मेहनती अध्यापकों को ब्लॉक, जनपद और राज्य स्तर तक सम्मानित कर रहा है। इसी कड़ी में मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर भी बच्चों तथा अध्यापकों की प्रतिभा को नित नए मंच प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, उच्च कोटि के शिक्षकों की पढ़ाने की वीडियो नियमित अध्यापकों के पास भेजे जाते हैं जिन्हें शिक्षक अपने अपने विद्यालय के बने व्हाटसेप ग्रुप पर नियमित भेजते हैं तथा बच्चों को प्रभावी तरीके से विद्यालय में पढ़ाया जाता है, मिशन शिक्षण संवाद की विकास खंड मोतीचक की टीम ने इस बार NMMS में चयनित 21 छात्र/छात्राओं और उनके नोडल शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र मोतीचक पर एक सामूहिक विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचक राजेश कुमार ने सभी चयनित छात्र/छात्राओं और उनके नोडल शिक्षकों को शील्ड, मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और छात्र/छात्राओं के अभिभावकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बेसिक का अध्यापक निकल पड़ा है अपने उच्चतम मुकाम की ओर जहां दिन रोज कारवां बढ़ता ही जा रहा है। सम्मान के क्रम में विकास खंड मोतीचक के संविलयन विद्यालय फर्द मुंडेरा से श्याम राय, पूजा, निकिता गुप्ता, अंजली उनके शिक्षक रामवीर सिंह, संविलयन विद्यालय मंगलपुर से तमन्ना खातून व दीपक कश्यप उनके शिक्षक मोलई प्रसाद प्रजापति, बेलहिया भलूहां से अब्दुल करीम व दीपशिखा उनके शिक्षक नागेंद्र सिंह, सिरसिया से अभिषेक उनके शिक्षक प्रदीप गुप्ता, मो. बारी टोला से अनुप कुशवाहा उनके शिक्षक सैयद सैफ निजामी, सिंहपुर से प्रतिमा भारती उनके शिक्षक दिवाकर मणि त्रिपाठी,चंदनपुर पोखरभिंडा से अनामिका यादव उनके शिक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा, भैंसही से दिव्यांश चौधरी व सत्यम गौतम उनके शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, बड़हरा लक्ष्मीपुर से मानसी शर्मा उनके शिक्षक राहुल कुमार, पुरैनी से अमृता कुमारी उनके शिक्षक मुन्ना सिंह, असना से हिमांशु सिंह उनके शिक्षक पंकज कुमार श्रीवास्तव, नारायणपुर से समर्थ सिंह उनके शिक्षक अखिलेश सिंह, पट्टन से अमृत कुमार सिंह उनके शिक्षक राजेंद्र सिंह, बेलवा सुदामा से कृष्णा वर्मा उनके शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार तथा राजपुर खास से सभ्या राय उनके शिक्षक आनंद सिंह को सम्मानित किया गया। छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचक राजेश कुमार व समस्त एआरपीगण ने उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा जू.शि.स. के जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष हारून रशीद, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष, पंकज कुमार श्रीवास्तव व श्रीमती शीला मल्ल, ब्लॉक मंत्री मोलई प्रसाद प्रजापति, श्री राहुल कुमार व अन्य शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी दीपेश सिंह, श्रीधर पांडेय, मारकंडे नाथ त्रिपाठी ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here