सड़क हादसे में मां सहित दो बच्चियों की मौत, कई लोग बुरी तरह घायल

0
237

 

टायर फटने से बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई बार अलट पलट गई

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर :जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड चंडौत मार्ग के झबरा मोड़ पर शादी समारोह में एक बोलेरो के भीषण गर्मी से टायर फटने से बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई बार अलट पलट गई, हादसे में बच्चों व व्यस्क सहित 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए । पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी सरीला ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने माँ सहित दो मासूम बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों को उरई मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है
महोबा जिले के थाना श्रीनगर पिपरामाथ गांव निवासी नीरज सिंह पुत्र पुत्र फूल सिंह जालौन जिले के थाना आटा के गुरू का इटौरा गांव निवासी अपने सगे साले की शादी समारोह में सम्लित होने गए थे शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे झबरा चौराहा चण्डौत के पास बोलेरो गाड़ी का अचानक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी उसमे बैठे व्यक्ति राजवीर सिंह ( 40 )पुत्र मोनू सिंह राजपूत .मंजे 15 पुत्र चन्दन सिंह ,आरती 35 पत्नी नीरज सिंह अनुष्का 10 पुत्री नीरजसिंह ,राधिका 09 पुत्री नीरज सिंह ,दीपिका 5 पुत्री नीरज सिं,ह कृतिका 6 पुत्री नीरज सिंह, अंकित 30 पुत्र रणविजय सिंह , नीरजसिंह 45 पुत्र फूलसिंह ,मलखान 50 पुत्र गयादीन यादवा ( चालक ) निवासी थाना श्रीनगर पिपरामाथ गांव गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचनाके बाद मौके पर जरिया थाना प्रभारी प्रिंस दीक्षित ने एम्बुलेंस की मदद से घायलो को उपचार हेतु सीएचसी सरीला जे जाया गया जहाँ चिकित्सको ने दो सगी बहनो अनुष्का व राधिका और बच्चियों की मां आरती पत्नी नीरज सिंह मृत घोषित कर दिया है। अंकित सिंह व मलखान यादव को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज उरई रिफर कर दिया है । अन्य घायलों का सीएचसी सरीला उपचार सीएचसी सरीला मे कियाजा रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष यादव ने घटना के बाद सीएचसी सरीला में घायलों का जायजा लिया है।
सीओ आशीष यादव ने बताया कि बोलेरो गाड़ी के पीछे का टायर फट गया जिससे बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के नीचे कई बार पलट गई सूचना के बाद मौके घायलों को सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया जहां दो बच्चियों व मां की मौत हुई है दो अन्य गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज उरई रेफर किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here