अवधनामा संवाददाता
जनपद में है असीमित संभावनाएं- डीएम
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आरसीटी भवन में मेगा क्रेडिट कैम्प का उद्घाटन
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि जनपद में असीमित संभावनाएं हैं। कुशीनगर कृषि आधारित क्षेत्र है यहां एक जनपद एक उत्पाद के रूप में केला मुख्य है। उन्होंने कहा कि प्रोसेसिंग के जरिए इसमें वैल्यू एडिशन कर सकते हैं तथा घरेलू मार्केट व निर्यात में भी इसकी संभावनाओं को बढ़ाया जा सकता है।
जिलाधिकारी शुक्रवार को रवीन्द्रनगर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आरसीटी भवन में मेगा क्रेडिट कैम्प का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय से लोन की अदायगी से अन्य पात्र लोगों को भी लोन के लिए संभावनाएं बनती हैं। जब बैंक नहीं था तब लोग स्व अनुशासन के जरिये ऋण की अदायगी समय से करते थे। डीएम ने क्रेडिट टू डिपॉजिट रेशियो को भी बढ़ाए जाने की बात कही।
बैक के जनरल मैनेजर राजेश वर्मा ने क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूरा होने तक सशक्त भारत व आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए यह प्रोग्राम एक पहल है, तथा अगस्त का महीना सेंट क्रांति के महीने का अभियान है। उन्होंने कहा कि लोन के माध्यम से ग्राहकों को स्वाबलंबी, आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलती है। मुद्रा लोन की चर्चा करते हुए जनरल मैनेजर ने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए लोन लिया जा रहा है उसे उसी कार्य में लगाया जाए और लोन की भरपाई अगर पाच साल में करनी तो तीन साल में करने का प्रयास किया जाए। प्रादेशिक प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एल डी झा ने बताया कि वर्तमान में लोन वितरण हेतु 56 करोड़ 60 लाख तक का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, तथा 31 अगस्त तक 87 करोड़ तक के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान डीएम ने कुछ लाभार्थियों को चेक व कुछ लाभार्थियों को लोन पर ली गई गाड़ी की चाबी भी सौपी।
Also read