Ola Electric Scooter की इन 4 खासियतों के चलते, लॉन्च से पहले ही बढ़ रहा इसका क्रेज

0
88

Due to these 4 features of Ola Electric Scooter, its craze is increasing even before its launch

नई दिल्ली(New Delhi)। Ola Electric Scooter की लॉन्चिंग को भारत में लॉन्च होने में अब कुछ ही समय बाकी है लेकिन मार्केट में उतरने से पहले ही ग्राहकों के बीच इसका जबरदस्त क्रेज है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर के लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है और ग्राहक इसे महज 499 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं। ये स्कूटर जबरदस्त खासियतों से लैस है जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इन्हीं खासियतों की वजह से लॉन्चिंग से पहले ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जमकर पॉपुलर हो रहा है। ऑनलाइन ओला स्कूटर को बुक कर सकते हैं, जिसमें शुरुआती ग्राहकों के लिए प्राथमिकता डिलीवरी का प्रवाधान होगा।

Ola Electric Scooter सिंगल चार्जिंग में 150 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम होगा। ख़ास बात ये है कि ग्राहक इसे महज 18 मिनट की चार्जिंग में ही 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं। जबरदस्त रेंज की वजह से राइडर एक बार में अच्छी-खासी दूरी तय करने में सक्षम होंगे। इससे ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी बेहद कम हो जाएगा और साथ ही प्रदूषण भी नहीं फैलेगा।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरह ही स्वैपेबल बैटरी या डिटैचेबल बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस ख़ास फीचर की मदद से आप बिना इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्जिंग पर लगाए हुए इसे दोगुनी रेंज तक ले जा सकते हैं। ये फीचर कुछ चुनिन्दा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ही ऑफर किया जाता है। ये फीचर ना सिर्फ समय बचाता है बल्कि आपको लंबी दूरी तय करने की सहूलियत भी देता है। स्वैपेबल बैटरी फीचर में आप इसकी बैटरी को बाहर निकाल सकते हैं और डिस्चार्ज बैटरी की जगह पर चार्ज बैटरी लगा सकते हैं।

बहुत सारे ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और उन्हीं में से एक है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर जो आधे घंटे से भी कम समय में काम भर का चार्ज हो जाता है और फिर आप इसे तकरीबन 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में एक फ्रेश स्टाइलिश लुक में लॉन्च किया जाने वाला है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद स्लीक और स्पोर्टी डिजाइन में तैयार किया गया है। भारत में इस स्कूटर के डिजाइन को लॉन्चिंग से पहले ही काफी पसंद किया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here