भीषण गर्मी के चलते तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
महोबा । विकास खंड जैतपुर में भीषण गर्मी और बढते तापमान के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। अप्रैल माह में ही तापमान बढकर 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। आसमान से आग उगल रही सूरज की किरणों ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। हालात यह है कि तेज धूप और लू के थपेड़ों के कारण लोग सुबह 11 बजे से ही घरों में दुबक जाते है। जिससे सड़कों में सारा दिन सन्नाटा पसरा रहता है। शाम को पांच बजे के बाद सड़कों पर चहल पहल बढ जाती है।
तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। भीषण गर्मी में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चार घंटे अजनर, इंद्रहटा सहित कई गांव में बिजली की काटौती किए जाने से लोगों को पंखें कूलर की हवा भी नही मिल पाती है जिससे लोग दोपहर में तापमान बढने के समय ही बत्ती गुल हो जाने से गर्मी से बेहाल हो जाते है। बिजली की आपूर्ति दोपहर में ठप हो जाने से छोटे छोटे बच्चे गर्मी से बिलबिला जाते है।
ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी के समय बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन विभाग की ओर से कोई स्थाई समाधान नही किया जाता है। जिससे ग्रामीण बिना पंखे और कूलर के पूरी दोपहर काटने को मजबूर है। बिजली की बेहिसाब कटौती के चलते पेयजल समस्या भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की है।