Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeभीषण गर्मी से बच्चे हो रहें हैं डायरिया के शिकार। 

भीषण गर्मी से बच्चे हो रहें हैं डायरिया के शिकार। 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी न केवल सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि बीमारियां भी फैला रही है। सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है। बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रोज रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मीं की वजह से एक माह से लेकर पांच साल तक के बच्चों के ऊपर बीमारियों का हमला बढ़ गया है। इस उम्र में सर्वाधिक डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद इलाज में जरा सी ढिलाई खतरनाक साबित हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में पिछले पंद्रह दिन से ऐसे बच्चे पहुंच रहे हैं, जिन्हें डायरिया की शिकायत है। इनमें से कई बच्चों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है।
अप्रैल माह की शुरुआत से ही तापमान में बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई थी और बीच में पारा 46 डिग्री के पार चला गया था। अभी भी प्रतिदिन 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है। इस मौसम ने वैसे तो सभी आयुवर्ग के लोगों को प्रभावित किया है, लेकिन मासूम बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब है। जिला अस्पताल के नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा.आशुतोष निरंजन ने बताया कि गर्मी की वजह से डायरिया के मरीज बढ़े
एक माह से लेकर पांच साल तक के बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। अभिभावक उनके खानपान में बासी चीजों का प्रयोग न हो। पानी उबालकर ठंडा कर पीने को दें। अगर उल्टी-दस्त की शिकायत होती है तो तत्काल ओआरएस का घोल देना शुरू कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें। स्कूल जाने वाले बच्चों की पानी की बोतल में ग्लूकोज डाल दें, ताकि बच्चों को एनर्जी मिलती रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular