जीएसटी टीम आने की अफवाह से दुकानें बंद कर बैठे रहे दुकानदार

0
42

 

 

 

मैनपुरी। क़स्बा घिरोर, भोगांव, बिछवा में अचानक किसी ने हवा फैला दी कि घिरोर में जी एस टी कर्मचारियों कि टीम आ रही है, खबर फैलते देर न लगी लोगो ने आनन फानन में अपनी दुकाने बंद कर दी देखते ही देखते पूरा बजार बंद हो गया। लोग अपनी दुकान बंद कर के इधर उधर घूमने लगे और दूसरे से पूछते रहे कहा पर टीम है। काफ़ी देर बाद ब्यापारियों कि पता लगा कि टीम आयी ही नहीं है। तब जाकर ब्यापारियों ने राहत कि सास ली लोगो में जी एस टी के प्रती बहुत ही डर भरा हुआ है। लोगो ने दबी जुबान से बताया कि भईया अधिकारियो का कुछ पता नहीं है किस पर गाज गिर जाये। लोग आपस में एक दूसरे से बाते करतें रहे, कई घंटो तक बाजार बंद रहा। ब्यापारियों में इस कार्यवाही से रोष व्याप्त है, आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में 71 जिलों में जीएसटी की 248 टीमें छापेमारी कर रही है, जिसके कारण टेक्स चोरो में काफ़ी ह्ड़कंप मचा हुआ है,

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here