बरसात के चलते हरी सब्जियों के दाम छू रहे आसमान

0
61

 

 

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में प्रतिदिन सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं एक सप्ताह से हो रही है रुक रुक के बरसात के चलते हरी सब्जियों के दाम में 10 से 15 रुपए का इजाफा हुआ है। सब्जी व्यापारी इसकी मुख्य वजह बरसात बता रहे हैं। बारिश से सब्जियों के उत्पादन पर इसका असर पड़ा है।एक सप्ताह से लगातार हो रही बरसात के चलते तहसील क्षेत्र में सब्जियों का उत्पादन करने वाले किसानों की 50 प्रतिशत सब्जी की पैदावार कम हो गई है।बारिश के चलते मूली, पालक के पैदावार पर सबसे बड़ा असर पड़ा है बरसात से खेतों में हुए जलभराव से मूली वह पालक खराब होने लगी है। यही कारण है कि 25 रुपए किलो में बिकने वाली मूली अब 50 रुपए प्रति किलो में बिकने लगी है। इसी प्रकार 30 रूपए किलो में बिकने वाला करेला 40 से 45 रूपए में बिकने लगा है, लौकी और कद्दू के दाम में भी 10 रूपए का इजाफा हुआ है ,20 रुपए किलो में बिकने वाली लौकी और कद्दू 30 रूपए किलो में दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है।
सब्जी विक्रेता राम कुमार, श्याम जी, राजकुमार मौर्य, दीनानाथ , सालिकराम, बलराम राम सजीवन आदि दुकानदारों ने बताया कि बरसात के चलते मंडी में स्थानीय हरी सब्जी का आवक कम हो गया है जिसके चलते सब्जियों के भाव बढ़ रहे हैं यदि ऐसे बरसात होती रही तो सब्जी की खरीद व बिक्री करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीण अब महंगे भाव में सब्जी खरीदारी करने के लिए विवश हो रहे हैं आलू 24 से 25 रुपए प्रति किलो, टमाटर 40 से 50 रुपए प्रति किलो, प्याज 22 से 25 रुपए प्रति किलो, हरी मिर्च 80 रूपए प्रति किलो, तरोई 40 रूपए प्रति किलो, फूलगोभी 100 से 110 रूपए किलो, बैगन 25 से 30 रूपए किलो, लौकी 30 से 35 रूपए प्रति किलो, परवल 55 से 60 रूपए प्रति किलो, भिंडी 30 से 40 रूपए प्रति किलो, कद्दू 25 से 30 रूपए किलो, पालक 40 से 50 रूपए प्रति किलो किधर से बिक्री की जा रही है। ऐसे सब्जियों में दाम बढ़ता रहा तो आम लोगों की थाली से सब्जी गायब ही हो जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here