विद्युत विभाग के ऐम डी व जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की.

0
735

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

समीक्षा बैठक में आपसी समन्वय स्थापित करके बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

 

हमीरपुर : दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर एवं जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण द्वारा जनपद में विद्युत व्यवस्था के सुचारू आपूर्ति के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक की गई।
बैठक में प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने कहा कि जनपद में विद्युत की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। विद्युत विभाग के सभी अवर अभियंता सहायक अभियंता व अधिशासी अभियंता द्वारा अपने सीयूजी मोबाइल फोन पर तत्काल रिस्पांस करें तथा नियमित रूप से फोन उठाकर आम जनता को विद्युत विभाग की सेवाओं के बारे में सूचना से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सभी इंजीनियरों द्वारा अपने निर्धारित मुख्यालय में ही निवास किया जाए ।उन्होंने कहा कि जनपद में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करके कार्य किया जाए । उन्होंने अपने बैठक में विद्युत नेटवर्क को सुदृढ़ीकरण हेतु आर0डी०एस०एस० योजनान्तर्गत एल०टी० को ए०बी० केबिल में एल०टी० को एक्स०एल०पी०ई० केबिल में एवं निजी नलकूप फीडरों को ग्रामीण फीडरों से अलग करने, अतिभारित फीडरों को अलग करने, उपकेन्द्र / पावर / वितरण परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि, नये विद्युत उपकेन्द्र / पावर / वितरण परिवर्तकों का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। जिसकी अनुमानित लागत 317 करोड़ एवं बैठक में राजस्व वसूली की भी समीक्षा की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आर०सी० की वसूली सुनिश्चित की जाये। विद्युत आपूर्ति की सुचारू रखने हेतु निर्देश दिये गये एवं ओवर लोड लाइनों परिवर्तकों इत्यादि का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करा लिया जाये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि अन्य कहीं परिवर्तक की अतिभारिता की समस्या हो तो निकटतम बिजलीघर या कण्ट्रोल रूम नं०
08004947753 पर सूचित कर सकते हैं जिसको तकनीकी जांच कर आवश्यकतानुसार एवं वित्तीय उपलब्धता के आधार पर सम्मिलित किया जायेगा।
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, समस्त एसडीएम, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत हमीरपुर व राठ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी ,विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here