कांग्रेस जिलाध्यक्ष की रसूख के चलते पीड़ित की नहीं दर्ज हो रही एफ आई आर 

0
102

 

अवधनामा संवाददाता 

अयोध्या ।  कांग्रेस जिलाध्यक्ष की दबंगई सामने आई है, जिलाध्यक्ष और उनके भाई पर मोटरसाइकिल रोककर मारपीट करने और जबरन गाड़ी में बैठाने का आरोप है। वही राजनैतिक पकड़ के चलते पुलिस पीड़ित की एफआईआर तक लिखने से कतरा रही है।मामला जनपद के थाना पूरा कलंदर के दौलतपुर नउवां कुवाँ का है, जहां पीड़ित दीपक यादव और कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। दीपक यादव का आरोप है कि उसकी जमीन कब्जाने के लिए जिलाध्यक्ष ने अपने भाई सहित आधा दर्जन लोगो के साथ उसकी मोटर साइकिल रोककर पहले बंदूक की बट से सिर पर मार कर घायल कर दिया, फिर जान से मारने की नीयत से जबरन गाड़ी में लादने लगे लेकिन स्थानीय लोगों के बीच बचाव करने से उनका मंसूबा कामबयाब न हो सका, वहीं दूसरे तरफ पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है लेकिन राजनैतिक रसूख के चलते पुलिस एफआईआर तक दर्ज करने से कतरा रही है। पीड़ित दिलीप यादव ने बताया कि प्रार्थी का चचेरे भाई पप्पू यादव  पुत्र श्री राम अचल यादव  14 सितंबर की शाम करीब 7 बजे जहांगीर गंज से वापस आ रहे थे। रास्ते मे पेट्रोल पम्प भाईपुर के कूरील पुलिया के पास पुरानी रंजिश को लेकर पहले घात लगाए खड़े ग्रामवासी दिनेश यादव, अरविन्द यादव, अखिलेश यादव पुत्र त्रिवेणी यादव व अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के चचेरे भाई को भद्दी-2 गाली दी कि उसके बाद उनके हॉकी, लाइसेंसी बन्दूक की बट से मारने लगे और उसके ऊपर फायर भी किया इसके बाद उनको अधमरा समझ  कर छोड़ा, दिया और उनके पास दो हजार रुपये भी थे  उसको भी लिया। फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और प्रार्थी के भाई को जिला चिकित्सालय भेजवाया  जहां उनका इलाज चल रहा है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here