असनार गाँव के दक्षिण सरकारी बोरिंग के पास की घटना
बांसी सिद्धार्थनगर। शिवनगर डिंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत असनार गाँव के दक्षिण तेज रफ्तार से आ रही बेलोरो बाईक सवार दो लोगों पर अचानक आफत बनकर टूट पडी। मौके पर मौजूद गाँव के कुछ लोगों के अनुसार मोटर साइकिल में साइड से लगी बेलोरो की जोरदार ठोकर से बाइक सवार हवा में उडते काफी दूर गिरे। लेकिन बाईक बेलोरो में नीचे फंसकर कुछ दूर तक घिसटती गई, जिसे गाँव वालों ने बेलोरो को उठाकर निकाला। घटना शुक्रवार पूर्वान्ह 10:00 बजे की है।
असनहरा निवासी 32 वर्षीय राहुल पुत्र बरफी व 17 वर्षीय सनोज पुत्र रामचन्दर खेसरहा थाना क्षेत्र के अकोल्ही गाँव से कुर्थिया- करही नहर की पटरी पर बने पिच रोड से करही की तरफ जा रहे थे। वहीं कुर्थिया से करही पीएम वाई योजना से बने रोड से करही की ओर जा रही बेलोरो संख्या यूपी 51 ए बी 4392 ने नहर की क्रासिंग पर बाईक में ठोकर मार दिया। असनार गाँव के दक्षिण रोड के क्रासिंग पर अचानक हुई घटना में बाईक सवार दोनों के बाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं। एक घायल को बेलोरो में सवार लोगों ने तिलौली स्थित सास्वा केंद्र मिठवल पहुंचाया। तथा गंभीर रुप से दूसरे घायल को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी ले जाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची शिवनगर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगों से जानकारी लिया तथा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी बाईक को थाने पहुंचाया।