अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर । पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में शनिवार को पुलिस ऑफिस स्थित महिला सहायता परामर्श केंद्र में आए कई विवादित वैवाहिक मामलों में से एक जोड़े की विदाई कराई गई। पत्रकार मनोराम पांडेय व प्रभारी श्रीमती अंजू मिश्रा, महिला मुख्य आरक्षी रोशन जहां, रेनू यादव, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सलीम अहमद, पीएलवी उषा शर्मा के अथक प्रयासों से संभव हो सका।उत्तर प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप मेराज अहमद पत्नी हया आफरीन निवासी दरियापुर थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर एक साथ रहने को राजी हुए।दोनों साथ विदा होकर अपने घर गए।अब दोनों ने अपना विवाद शांत कर लिया एवं स्वेच्छा से राजी खुशी से विदाई कराई गई।