ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व कर्मचारियों की मिलीभगत से मनरेगा में हो रही है जमकर बंदरबाट

0
98

ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर

गोसाईगंज/सुल्तानपुर-सरकार द्वारा संचालित की गई अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा की धनराशि हड़पने के लिए ग्राम प्रधान व ब्लॉक के कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रही है बंदरबांट, पूरा मामला सुल्तानपुर जिले की कुरेभार विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत भरथीपुर से जुड़ा है, जहां की महिला ग्राम प्रधान खुर्शीदा बानो के पुत्र व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल जब्बार द्वारा ग्राम पंचायत में सारे नियमो को ताक पर रखकर ब्लॉक के कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर मनरेगा योजना के तहत घोटाला किया जा रहा है वहीं ग्रामपंचायत के रहने वाले भाजपा नेता विजयशंकर पांडेय द्वारा आरोप लगाया गया है कि ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जो की एक अपराधी किस्म के व्यक्ति है और पूर्व में जिला बदर और जेल भी जा चुके है ,जिनका एक आपराधिक इतिहास है जिसके चलते मनरेगा योजना के तहत तालाबो की खुदाई व चकरोड की मिट्टी कार्य में मनमानी तरीका धडल्ले से अपनाया जा रहा है । ग्राम पंचायत में एक ही तालाब व चकरोड पर मिट्टी कार्य को करवाकर दो दो बार धन उगाही का सिलसिला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ब्लॉक के कुछ कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। जिसके संबंध में भाजपा नेता विजय शंकर पांडेय व अन्य ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी सी इंदुमती से मिलकर प्रार्थना पत्र दे कर मांग की गई कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व इसमें संलिप्त कर्मचारियों की सक्षम अधिकारी द्वारा जांच करवाकर कड़ी कार्यवाई की जाय।\

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here