जल संस्थान की उदासीनता से जनता गंदा बदबूदार पानी पीने को मजबूर : बु.वि.सेना

0
81

Due to the apathy of the Jal Sansthan, people are forced to drink dirty smelly water: BV Sena

अवधनामा संवाददाता

संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ा

ललितपुर (Lalitpur)। स्थानीय कंपनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना ने विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में ललितपुर शहर में गहराते पेयजल संकट तथा गंदे बदबूदार झाग वाले पानी की सप्लाई को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जलसंस्थान की अकर्मणता, लापरवाही और घोर संवेदनशून्यता की वजह से शहर में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। बु.वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि जिला ललितपुर सिटी ऑफ डेम होने के बाबजूद आज शहर में पीने के पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। गोविन्दसागर बांध के माध्यम से शहर में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। गोविन्द सागर बांध में पानी की क्षमता पर्याप्त होने बाबजूद शहर में निर्बाध गति से सप्लाई नहीं हो पा रही है और जो कुछ भी थोड़ी बहुत पानी की सप्लाई होती है तो उससे नलों में गन्दा, काईयुक्त मटमैला, बदबूदार पानी आ रहा है। जिस कारण संक्रामक रोग मसलन डायरिया, टाईफाईड, पीलिया, हिपेटाईटिस फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि शहर के हर घरों के नलों से पानी गायब है। सुबह होते ही पूरे शहर में पानी किए हाहाकार मच जाती है। शहर के चारों कोनों में पानी की आपूर्ति लडख़ड़ाई हुई है। जिलाधिकारी से उन्होंने माँग की है कि स्वच्छ पेयजल की निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने जिलाधिकारी से यह भी माँग की कि जहाँ-जहाँ जल संस्थान के पाईप लाईनों से सप्लाई नहीं हो पा रही है, वहाँ पर टेंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की जानी चाहिए अन्यथा की स्थिति में बुन्देलखण्ड विकास सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे के लिए बाद्ध हो जायेगी। धरना प्रदर्शन में शिवप्रसाद श्रोत्रिय, कदीर खा, अमरसिंह, मुन्ना त्यागी, ब्रजेश पारासर, अमित जैन, विनोद साहू, रवि रैकवार, वीरेन्द्र कुमार, ओमकार राजा, मथुरा प्रसाद मिश्रा, पुष्पेन्द्र शर्मा, गफूर खाँ, सन्तोष, नीलू सेन, कामता शर्मा आदि शामिल रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here