अवधनामा संवाददाता
चोपन/ सोनभद्र नगर में रविवार को दिन के बाद अचानक फिर से मौसम बदला करीब एक घंटे की तेज बारिश व हवा के साथ ओले गिरे। नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश व हवा के साथ ओले पड़ने के बाद किसानों की चिंता फिर से बढ़ गई। खेत में खड़ी फसल लगभग बारिश के कारण बर्बाद हो गई। चोपन क्षेत्र के आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश का जोर दिखा जिसमें करीब आधे घंटे से ज्यादा ओले के साथ तेज बारिश हुई। जिले में गेहूं की फसल कटने को तैयार है। इस समय बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया।बारिश के बाद गेहूं की तैयार फसलें खेत में झुकी हुई नजर आई जहां ओलावृष्टि से फसल खराब होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब हो कि सुबह अचानक मौसम में बदलाव आया और दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे किसानों की गेहूं की फसल गिर गई। गेहूं में बाली आई हुई और बारिश के साथ हवा फसल नुकसानदायक रही। इससे गेहूं की पैदावार कम हो सकती है। सरसों अरहर की फसल भी पककर तैयार है और बारिश के कारण उसके दाने गिर गए। इससे भी काफी नुकसान किसानों को हुआ है। बारिश के कारण आम के बौर में फफूंदी लगने का डर है और आम पर काफी बौर आने से उत्साहित किसानों के चेहरे पर उदासी आ गई है। वहीं जिस आलू की अभी खोदाई नहीं हुई है, उसमें गलाव शुरू हो जाएगा। इसके अलावा
हरी सब्जियों पर भी मौसम की मार से खासा असर पड़ा है जिससे तोरई , नेनूआ, लौकी, हरा साग व खीरा कोहंड़ा आदि की फसल भी बारिश के कारण प्रभावित हुई है। रविवार को मौसम सुबह से ठीक था, लेकिन दोपहर बाद करीब 3 बजे मूसलाधार बारिश होने से शाम को मौसम में ठंडक महसूस की गई।