अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। पूरे शहर को जाम के झाम में झोककर जिला प्रशासन जैसे चैन की वंशी बजा रहा है।लापरवाही का नतीजा यह है अभी तक केवल मिट्टी ही निकाली जा रही है। दिन में काम होता है, रात में काम नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ नगरवासी जाम की समस्या से इस तरह परेशान है, जिसकी कोई सीमा नहीं।जिले की सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री मां मेनका संजय गांधी की ओर जनपद वासी आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं,और मांग की है कि वे संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द उक्त कार्य पूर्ण करवाने के लिए कड़ाई से निर्देशित करेंगी।
Also read