पिछले तीन दिनों के भीतर मूसलाधार बारिश के कारण जिले में दो दर्जन से मकान आंशिक और पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं ।सरुवांवा में बिजली गिरने से रविवार को एक मकान ढह गया है। सोमवार को गौरीगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इटौंजा पश्चिम में बारिश के बीच छप्पर गिर गया। छप्पर के नीचे दबने से एक वृद्ध की मौत हो गई।
रविवार को मूसलाधार बारिश के दौरान सरुवांवा में बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है।
जंगल रामनगर में बारिश के कारण चार मकान गिरे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजलाल वर्मा ने बारिश पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता प्रदान करने के लिए जरूरी कागजात राजस्व निरीक्षक के पास भेजे हैं।
चौबीस घंटे के भीतर जिले में हुई 41.7मिमी बारिश,सौ मीटर बढ़ा है गोमती नदी का जलस्तर
मूसलाधार बारिश का क्रम सोमवार को भी सुबह 11बजे तक जारी रहा। बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। पिछले चौबीस घंटे के भीतर शनिवार से सोमवार सुबह आठ बजे तक 41.7मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। गोमती नदी का जलस्तर सौ मीटर और बढ़ गया है।
अब नदी खतरे के निशान से 5.480मी नीचे बह रही है।डी एम संजय चौहान ने सभी उपजिलाधिकारियों को बारिश से मकानों के गिरने, जनहानि और पशु हानि की रिपोर्ट तैयार कराने के निर्देश दिए हैं।