अवधनामा संवाददाता
राबर्ट्सगंज नगर पालिका वार्ड नंबर 15 राजा लाखन बाबा के पास भारी मात्रा में हो गया है जलजमाव
जलजमाव होने की वजह से लोगों का पलायन होना संभव
झुग्गी/झोपड़ी में रहने वालों की दुर्व्यवस्था नहीं दिखती जनप्रतिनिधियो को
लंबे समय से नही है राबर्ट्सगंज नगर पालिका में पानी की निकासी की व्यवस्था
सोनभद्र/ब्यूरो शुक्रवार को सोनभद्र की एकमात्र नगरपालिका राबर्ट्सगंज के वार्ड नंबर 15 में राजा लाखन बाबा के पास स्थानीय लोगों के साथ जल निकासी की दुर्व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु ) के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर जल निकासी की मांग किया । आशू दुबे ने कहा कि राबर्ट्सगंज नगरपालिका में लंबे समय से भाजपा का उम्मीदवार जीतता रहा है और यह जल निकासी की दुर्व्यवस्था भी लंबे समय से बनी हुई है , पिछले 6 साल के ऊपर से उत्तर प्रदेश में इनकी सरकार भी है बावजूद इसके अभी तक जल निकासी की समुचित व्यवस्था यहां नहीं हो पाई है , स्थानीय लोगो बार-बार विश्वास कर नगर पालिका में अपना वोट इनको देते हैं वही बार-बार लोगों को उनसे धोखा मिलता रहता है। अभी बरसात की शुरुआत ही हुई है और हल्की सी बारिश में ही नगर की ज्यादातर नालियां जाम हो चुकी हैं सड़कों एवं घरों में पानी घुसने की स्थिति में है और घुस भी चुका है, तमाम गलियां ऐसी हैं जिसमें चलना भी दुर्लभ है नालियों का पानी सड़कों पर चल रहा है। हर साल नाली सफाई को लेकर बात कही जाती है कि बरसात के पहले पूरी सही तरीके से इसकी सफाई हो जानी चाहिए लेकिन किस प्रकार के सफाई पालिका प्रशासन कराती है यह समझ के परे हैं और आज स्थिति ऐसी हो गई है की बभनौली वार्ड नंबर 15 में अगर वर्षा का पानी नहीं रुका तो यह जो पानी लगा हुआ है उसके दूसरी तरफ रहने वाले लोगों को अपने घरों से पलायन करने की स्थिति आ जाएगी। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द व्यवस्था बनाकर पानी की निकासी को सही कराएं साथ लोगों के रहने की व्यवस्था सुदृढ़ कराने का कार्य करें, ताकि आम जनमानस को इस बरसात के मौसम में समस्याओं से निजात मिल सके । स्थानीय निवासी फुलझड़ी ने कहा कि अभी स्थिति इतनी खराब हो गई है कि हम लोग का रह पाना बहुत मुश्किल हो रहा है घुटने तक पानी आज चला है साथ में गंदगी भी बह रही है, स्थानीय निवासी निर्जला ने कहा कि घर तक पहुंचने का भी रास्ता ठीक नहीं है कीचड़ से होकर जाना पड़ता है न तो नाली सही बन पाई है और ना रास्ता,स्थानीय निवासी ओमप्रकाश ने कहा कि बभनौली में आने के लिए भी रास्ता जर्जर है और कीचड़ युक्त रास्ते से हम लोग अपने घरों को जाते हैं, स्थानीय निवासी दयाशंकर ने कहा कि चुनाव होने के पहले लोग आकर तमाम आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन चुनाव बाद काम को लेकर किसी के दर्शन नहीं होते । मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में रामवंती, कन्हैया ,सीमन,संतोष, संतोष, अमन ,राहुल ,राजेंद्र कुमार शिवदास, जितेंद्र कुमार ,सुभाष कुमार, मुकेश, वित्तन ,मुकेश रहे।