अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। बु. वि. सेना का एक प्रतिनिधि मण्डल बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अगुवाई में नगर परिक्रमा करते हुए जब कचहरी प्रांगण पहुंचा, तो वहां यह देखकर हतप्रभ रह गया कि सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहन पूरे परिसर और मुख्य मार्ग पर बेतरतीब खड़े हुए हैं और कोई भी देखरेख और टोका-टाकी को भी नहीं है । यहां जाम जैसी स्थिति से लोगों को जूझना पड़ रहा है और न्याय पाने के लिए आये लोगों को भी इस कारण जैम की समस्या का सामना करना पड़ता है। हद तो तब हो जाती है जब विकास भवन तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में जाने वाले अधिकारियों एवं फऱियादियों को आवागमन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन को कचहरी प्रांगण के बाहर मुख्य सड़क पर सड़क किनारे वाहन पार्किग स्थल बनाने चाहिए। बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा है कि जिला प्रशासन इस ज्वलंत समस्या को लेकर शीघ्र ही पहल करे।अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन को छेड़ने के लिए बाध्य हो जायेगी। प्रतिनिधि मण्डल में राजेन्द्र गुप्ता,महेन्द्र अग्निहोत्री, सुधेश नायक नवीन पटेल , सिद्धार्थ शर्मा , हेमन्त चौधरी, के.के. बंसल, राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , रवि रैकवार , विनोद साहू , प्रदीप पंडित आदि शामिल रहे ।