साधनों के अभाव में शिक्षक बच्चों को लेकर पहुंचे थे बीआरसी

0
149

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

भरुआ सुमेरपुर। हिंदी इंग्लिश वर्तनी सुधार परीक्षा सोमवार को आयोजित हुई। जिसमें विकासखंड क्षेत्र के 187 परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ग्रामीण क्षेत्र से छात्र छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित कराने के लिए ज्यादातर शिक्षक अपने वाहनों से इन्हें लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। वापसी में विद्यालय जा रहे शिक्षक की बाइक में कंटेनर द्वारा टक्कर मार जाने से एक छात्रा खुशबू की मौत हो गई। जबकि दूसरी छात्रा व शिक्षक गंभीर रूप से घायल है। हिंदी इंग्लिश वर्तनी सुधार परीक्षा (स्पैल-बी) का आयोजन सोमवार को बीआरसी कुछेछा में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में ब्लाक क्षेत्र के 123 प्राथमिक विद्यालय, 32 उच्च प्राथमिक व 32 कंपोजिट विद्यालयों के छात्र छात्राओं को सम्मिलित होना था। जिसमें प्रत्येक विद्यालय से चिन्हित दो छात्र-छात्राओं को बीआरसी पहुंचना था। ज्यादातर विद्यालयों के शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए परीक्षा देने वाले बच्चों को अपने वाहनों से लेकर स्कूल पहुंचे। परीक्षा संपन्न होने के बाद जब अपने विद्यालय वापस जा रहे थे। तभी कलका पुरवा के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक महेश अनुरागी की बाइक को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे कक्षा पांच की छात्रा खुशबू की मौत हो गई। जबकि कक्षा तीन की छात्रा अर्पिता गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारी पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here