Thursday, August 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeतहसील में प्राचीन शिव मंदिर परिसर में नियमित सफाई न होने से...

तहसील में प्राचीन शिव मंदिर परिसर में नियमित सफाई न होने से भक्तों को हो रही परेशानी

उरई (जालौन)। पुराने तहसील भवन में प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर में लोग पूजा अर्चना के लिए जाते हैं। मंदिर परिसर में नियमित सफाई न होने से भक्तों को परेशानी हो रही है। भक्तों ने एसडीएम से मंदिर परिसर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।

नगर के तहसील परिसर में पुराना तहसील परिसर है। पूर्व में यह ताईबाई का महल हुआ करता था। इसी महल में प्राचीन शिव मंदिर की भी स्थापित है। इसको लेकर भक्तों में काफी मान्यता है। भक्त इस प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। समय के साथ यह भवन जीर्ण शीर्ण हो गया। तहसील भी इसी परिसर में नया भवन बनवाकर स्थानांतरित कर दी गई। अब यहां सिर्फ भक्तों का ही आना जाना होता है।

पूर्व में तहसीलदार बलराम गुप्ता ने इस प्राचीन शिवमंदिर का जीर्णोद्वार भी कराया था। हालांकि तीन वर्ष पूर्व भवन का एक हिस्सा बारिश में गिर गया था। प्रशासन ने मलबे को एक ओर हटवाकर मंदिर तक पहुंचने का रास्ता तो बनवा दिया था। लेकिन इसकी साफ सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

साफ सफाई न होने से उन्हें परेशानी होती है। जानवर भी अंदर घुसकर गंदगी कर देते हैं। ऐसे में भक्त धर्मेंद्र सोनी, अनुराग अग्रवाल, जिमेश कुमार, शीलू सोनी, रानी साहू आदि ने भक्तों को भावनाओं को देखते हुए मंदिर परिसर की साफ सफाई कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular