अंतरजातीय विवाह होने के कारण ससुराल पक्ष कर रहा है विवाहिता का उत्पीड़न

0
704

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ । थाना कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम ओरा निवासी नीलम गोड़ पुत्री राजबहादुर द्वारा आज पुलिस अधीक्षक एक प्रार्थना पत्र देकर पति व ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न का और मंदिर में शादी कर मारने पीटने तथा घर में न रखने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है । पीड़िता ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि शुभम मिश्रा पुत्र सुभाष मिश्रा प्रलोभन व बहला-फुसलाकर और शादी का झांसा देकर द 13 जून को भगा कर बसखारी होटल में रखा और शादी करने के नाम पर जबरन शारीरिक संबंध बनाया शुभम मिश्रा शादी ना कर कहीं अन्यत्र ले जाकर बेचने के संदेह पर मैंने अपने पिता को फोन कर सूचना दी जिस पर पुलिस द्वारा पहुंचकर हम दोनों के लोगों को गिरफ्तार किया । पिता का थाने पर पहले से दरखास्त थी जिसके कारण पुलिस व गांव के लोगों ने दबाव में मुकदमे के भय से शादी के लिए शुभम मिश्रा उनके परिवार के लोगों को तैयार किया सभी लोग ग्राम प्रधान व अन्य के उपस्थिति में बाबा भैरवनाथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 15 जून को शादी किया । मैं अपने पति के घर आई ससुराल वाले 2 दिन तक मेरे साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया लेकिन तीसरे दिन शुभम उनकी छोटी बहन मारपीट कर भाग जाने को कहीं स यह सिलसिला बराबर चलता रहा जब मैं नहीं भागी तो अंत में जब मार के फेंकने की साजिश का पता चला तो मैं अपने पिता को बता दिया 28 तारीख को पिता के घर पर उन लोगों ने कहा कि मजबूरी में शादी किया हूं स्थानी पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here