अवधनामा संवाददाता
रुद्रपुर देवरिया (Rudrapur Devariya) मानसून समय से पहले आने से लगातार हो रही बरसात से नदियों के जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है जहां विभाग द्वारा बाढ़ निरोधक कार्य पायलट प्रोजेक्ट धराशायी होता दिख रहा है जहां अव बांस बल्ली के सहारे कटान रोकने की कवायद की जा रही है
सपा के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने अपने समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ नारायणपुर बन्धे के पास हो रहे कटान का निरिक्षण किया और कहा कि सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से कराया जा रहा था पाइलट प्रोजक्ट वढ़ते जलस्तर से धरासायी हो गया और लोग कार्य छोड़ हट गए जहां बांस बल्ली झाग पात से कटान रोकने की कवायद की जा रही है
यही हाल दलपतपुर वहोरा गांव का है जहां 1998 ,2001 मे आयी प्रयलकारी वाढ़ ने पूरा गांव को तवाह कर दिया जहा दर्जनो मकान पानी मे विलिन हो गये आज रविन्द्र दूवे के मकान के सामने पानी रोल वैक मार रहा है दिग्विजय नाथ मिश्रा मकान राजेन्द्र सिह आदि के मकान पानी अपने आगोश में कभी भी ले सकता है
पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार लॉलीपॉप दे रही है समय रहते बंधो पर कोई कार्य नहीं हुआ जिससे आज लोग बाढ़ से डर से भयभीत हो कर जी रहे हैं
निरीक्षण मे पूर्व विधायक के साथ शब्बीर अहमद, हरेंद्र सिंह त्यागी, महंत यादव, कृष्णा यादव, संतोष यादव ,अरविंद यादव, रामकुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, पप्पू यादव,रामविलास यादव, उद्धो गुप्ता ,लाल जी पासवान, वीरेंद्र शर्मा, डॉक्टर लोरीक पासवान ,नितिश सिंह, शहजाद, दीपू वर्मा आदि लोग थे।
Also read