डग्गामार वाहनों के चलते बरेली मोड़ चौराहे पर लगता है जाम, मूकदर्शक बनी रहती है पुलिस

0
99
अवधनामा संवाददाता
शाहजहांपुर। बरेली मोड़ चौराहे पर डग्गामार वाहनों के मनमानी के चलते वाहन रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हैं। यहां चौराहे पर बैठे पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहते हैं। जिसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों ने समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। बरेली मोड़ चौराहे पर कांट-जलालाबाद रोड, रोजा, तिलहर एवं शहर की ओर आने वाले मार्गों पर डग्गामार वाहनों का संचालन किया जाता है। चौराहे पर हर वक्त लगभग 60 से 70 आटो एवं ई रिक्शा बने रहते हैं। उक्त डग्गामार वाहन चालक सवारियां भरने की होड़ में बीचों-बीच रोड पर वाहन खड़े कर देते हैं। जिससे जाम लग जाता है। जब राहगीर वाहन हटाने को कहते हैं तो डग्गामार वाहन चालक गुट बनाकर उससे अभद्रता एवं मारपीट करने को आमादा हो जाते हैं। यह सब बरेली मोड़ चौराहे पर बैठे पुलिस कर्मियों के सामने ही होता है लेकिन पूरे घटनाक्रम में मूकदर्शक बने रहते हैं। हालात यह है कि पूरे दिन रोड पर वाहन रेंग रेंग कर चलने को मजबूर हैं। भाई व्यापारियों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वाहन चालक उनकी दुकानों के आगे वाहन खड़ा कर देते हैं। जिससे ग्राहक दुकान तक नहीं आ पाते हैं। उज्जवल शर्मा, राजीव सक्सेना, रमाशंकर दीक्षित, ज्ञानेंद्र यादव, अंकुर दीक्षित, विजय राठौर, नरेंद्र शर्मा आदि ने बताया कि तमाम बार इस संबंध में पुलिस चौकी अजीजगंज में शिकायत की गई लेकिन कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here