अतिवृष्टि के चलते अचानक भरभरा कर गिरी कच्चे मकान की दीवाल,मां-बेटे की मौत

0
99

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जिले में रुक रुक कर हो रही बेमौसम अतिवृष्टि के चलते मिल्कीपुर तहसील के इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बंसवार कला
में मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे एक कच्चे मकान की दीवाल अचानक भरभरा कर ढह गइ।
हादसे में मकान में सो रहा परिवार मलबे की चपेट में आ गया,जिसके चलते मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं बुजुर्ग महिला और पुरुष घायल हुये हैं। जिनको उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। बताया गया कि हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र के बँसवार कला गांव में मजीद पुत्र अब्दुल लतीफ  का कच्चा मकान है। सोमवार की रात गृहस्वामी समेत परिवार के लोग इसी मकान में सो रहे थे। इसी दौरान बरसात के बीच मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे अचानक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर ढह गई। अचानक दीवार ढहने से घर में सो रहा पूरा परिवार मलबे की चपेट में आ गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय चौकी पुलिस ने मलबा हटवा और बाहर निकलवा चार लोगों 65 वर्षीय मजीद पुत्र अब्दुल लतीफ,62 वर्षीय मेहरून निशा पत्नी अब्दुल मजीद,40 वर्षीय सकीना बानो पुत्री अब्दुल लतीफ पत्नी मकसूद अहमद और 5 वर्षीय सहवान पुत्र मकसूद अहमद को उपचार के लिये सीएचसी अस्पताल हैरिंगटनगंज भिजवाया।जहां पर डॉक्टर ने सकीना बानो और उसके बेटे सहवान को मृतक घोषित कर दिया।साथ ही गंभीर घायल बुजुर्ग मजीद एवं मेहरून निशा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सीओ मिल्कीपुर डॉ एसबी त्रिपाठी ने बताया कि मृतक सकीना बानो एवं सहवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जानकारी राजस्व प्रशासन को दी गई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here