शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर कन्या भोज की तैयारी धरी की धरी रह गई, प्रधान ने की पीड़ित की मदद, लेखपाल ने रिपोर्ट भेजी तहसील

0
174

अवधनामा संवाददाता

अमृतपुर lफर्रुखाबाद l थाना तहसील अमृतपुर की ग्राम पंचायत पिथनानापुर, के मजरा गनुआपुर, निवासी जागन लाल पुत्र सुंदर लाल के घर रात लगभग 12:00 बजे विद्युत की शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया l परिजनों ने बताया कि बेड ,अलमारी कपड़े आदि पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।घर पर रखी नगदी भी जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जहां परिवार सुबह कन्या भोज की तैयारी कर रहा था। वही रात अचानक आग लगने से मंसूबों पर पानी फिर गया l आग लगने की सूचना लेखपाल को दी गई सूचना मिलते ही लेखपाल गौरव यादव ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ित की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। ग्राम प्रधान अभय राजपूत ने आग से पीड़ित के घर पर पहुंच कर उनकी मदद की और आगे भी मदद का भी आश्वासन दिया है l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here