अवधनामा संवाददाता
भरुआ सुमेरपुर। छानी इंगोहटा मार्ग में दो ट्रकों के टकराने के बाद बालू से भरा एक ट्रक बीच सड़क में खराब हो गया। जिससे सुबह से दोपहर तक जाम रहा। खराब ट्रक को ठीक कराए जाने के बाद ही आवागमन बहाल हो सका। मंगलवार की सुबह छानी से दो ओवरलोड ट्रक इंगोहटा की ओर चले आ रहे थे। तभी मवईजार में बरगदिया मोड़ के पास पीछे वाला ट्रक आगे वाले ट्रक से टकराकर बीच सड़क पर ही खराब हो गया। जिससे दो पहिया वाहनों के अलावा अन्य किसी वाहन नहीं निकल सके। जिससे जाम लग गया। देखते ही देखते बालू से भरे ट्रकों की सड़क पर लम्बी लाइन लग गई। दोपहर में जब ट्रक का गुल्ला बदला गया। तब कहीं जाकर जाम खुल सका। कार्यवाही से बचने के लिए लोकेशनबाजों की सह पर छानी रोड से सैकड़ों की संख्या में बालू से ओवरलोड ट्रक प्रतिदिन गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अभी हाल में सड़क की मरम्मत हुई है। यदि यही हाल रहा तो सड़क फिर से ध्वस्त हो जायेगी जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भोगना पड़ेगा।