उरई (जालौन)।बंद पड़ी गूल के चलते तहसील क्षेत्र के ब्यौना राजा और बेड़ा मौजे में करीब 40 एकड़ भूमि की सिंचाई नहीं हो पा रही है। परेशान किसानों ने एसडीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। किसान गोविंद सिंह, ईमान खां, हरगोविंद पाल, फूल सिंह, इंद्रजीत सिंह, अवधेश, जलील खां, दिनेश, सुंदर पाल आदि ने शिकायती पत्र में बताया कि उक्त मौजे में नाली संख्या 296 सरकारी अभिलेखों (नक्शा) में दर्ज है। कुछ समय पहले ब्यौना जैतपुरा और बेड़ा सड़क निर्माण के दौरान यह गूल बंद हो गई थी जिससे करीब 40 एकड़ जमीन की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसानों ने फसलों को बचाने के लिए शीघ्र ही सिंचाई किए जाने की आवश्यकता बताते हुए गूल खुलवाने की मांग की है।
गूल बंद होने के कारण नहीं हो पा रही है 40 एकड़ भूमि में सिंचाई
Also read