शीघ्र कराया जाये किसानों को धान का बकाया भुगतानः आयुक्त

0
115

अवधनामा संवाददाता

बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल आरपी सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय में धान क्रय,सीएमआर प्रेषण, सीएमआर भण्डारण, किसानों के भुगतान इत्यादि की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
आयुक्त श्री सिंह ने गतवर्ष 2021-22 के सापेक्ष खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से की जा रही धान खरीद की तुलनात्मक समीक्षा की गयी। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत अद्यतन 2596 किसानों से 14880.56 मी0टन (14.42 ) प्रतिशत धान की खरीद की गयी है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि धान खरीद की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए नियमानुसार धान क्रय सुनिश्चित करायें। गतवर्ष तद्दिनांक तक मण्डल में 2094 किसानों से 14299.75 मी0टन लगभग (14.35 प्रतिशत) की खरीद की गयी थी। सम्भागीय खाद्य नियंत्रक चित्रकूटधाम मण्डल द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत धान क्रय हेतु जनपद बांदा में 44, जनपद हमीरपुर में 03 एवं जनपद चित्रकूट में 14 क्रय केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं व जनपद चित्रकूट में 01 क्रय केन्द्र स्थापित किया जाना प्रक्रिया में है। कुल 61 धान क्रय केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं व 01 प्रकिया में है। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत मण्डी समिति का जनपद बांदा में कोई क्रय केन्द्र स्थापित नहीं है। जनपद चित्रकूट में 01 क्रय केन्द्र स्थापित है, जिसपर 98 मी0टन धान क्रय किया चुका है। किन्तु केन्द्र पर हैण्डलिंग व परिवहन ठेकेदार की नियुक्ति नहीं है। इस सम्बन्ध में आयुक्त द्वारा उपनिदेशक (प्रशा0/वि०), मण्डी परिषद, झांसी को जनपद बांदा में क्रय केन्द्र खोलने व चित्रकूट में स्थापित धान क्रय केन्द्र पर सम्बन्धित औपचारिकतायें शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित कराये जाने के निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान पाया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत कृषकों के भुगतान की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि क्रय संस्था पी0सी0एफ0 द्वारा जनपद बांदा एवं चित्रकूट में 898 किसानों से क्रय धान के सापेक्ष देय भुगतान रू0 851.59 लाख के सापेक्ष 417 किसानों को रू0 379.089 लाख का भुगतान किया जा चुका है। किसानों को रू0 472.501 लाख का भुगतान किया जाना अवशेष है। अवशेष भुगतान के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक, पीसीएफ, चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यालय से धनराशि की प्राप्ति न होने के कारण किसानों का भुगतान लम्बित है। जिस सम्बन्ध में आयुक्त श्री सिंह ने प्रबन्ध निदेशक, पीसीएफ, लखनऊ को पत्र भेजकर धनराशि मंगाये जाने की कार्यवाही करें। ताकि कियानों का अवशेष भुगतान समय से दिया जा सके। बैठक में बताया गया कि जनपद बांदा में 9846 पंजीकृत किसानों के सापेक्ष 8767 जनपद हमीरपुर में 285 पंजीकृत किसानों के सापेक्ष 186 एवं जनपद चित्रकूट में 2670 पंजीकृत किसानों के सापेक्ष 2443 किसानों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है। शेष लम्बित किसानों का सत्यापन की कार्यवाही प्रक्रिया में है, जिसको तत्पर्ता के साथ शीघ्र सत्यापन कार्य को पूरा कराये जाने आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिये गये।बैठक में कृषकों द्वारा की जा रही शिकायतों के बारे में जानकारी लेते हुए आयुक्त ने सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, चित्रकूटधाम सम्भाग, बांदा को निर्देश दिये कि वर्तमान में क्रय केन्द्रों पर किसानों की कोई विशेष शिकायतें संज्ञानित नहीं हुयी हैं, उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्रों का निरन्तर निरीक्षण किया जाए तथा किसान की प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उनका त्वरित निस्तारण कराया जायेगा। बैठक में दिनेश शर्मा, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, चित्रकूटधाम सम्भाग, बांदा, उदय सिंह, सम्भागीय लेखाधिकारी (खाद्य), चित्रकूटधाम सम्भाग, बांदा, सी0पी0 पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बांदा, श्री अविनाश झा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, चित्रकूट, बृजेश कुमार यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी हमीरपुर, राम जी कुशवाहा, क्षेत्रीय प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा, राधेश्याम पाटीदार, प्रबन्धक (गुनि) भाखानि, बांदा, श्री मोहित गुप्ता, जिला प्रबन्धक, पीसीएफ, बांदा, रज्जन लाल, जिला प्रबन्धक, पीसीएफ, चित्रकूट, राहुल दत्त त्रिपाठी, जिला प्रबन्धक, यूपीएसएस, बांदा एवं प्रदीप रंजन, मण्डी सचिव, बांदा आदि मण्डलीय/जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।ं

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here