रजखड़ में दुद्धी कोतवाली शिफ्ट ,कस्बे से चौकी  व महिला थाना होगी संचालित

0
225

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/दुद्धी नवनिर्मित अष्ट कोडिय भवन रजखड़ में आज कोतवाली शिफ्ट हो गयी ,नए भवन का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने रिबन काट कर किया| इससे पूर्व एसपी ने जवानों का सलामी ली  व  दुद्धी कोतवाल श्रीकांत राय ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर नए भवन का में गृह प्रवेश किया|एसपी डॉ यशवीर सिंह ने कहा कि वर्षों से खाली पड़े नए भवन में आने कोतवाली शिफ्ट होने से फरियादियों को सुविधाएं मिलेंगी ,  दुद्धी में क़स्बे चौकी व  महिला थाना वहीं चलेगा ,वहां महिला थाने पर जीडी व सीडी भी चलेगी  वहां पीआरवी की चेंजिंग पॉइंट भी बनेगा| नए स्थान पर कोतवाली आने से शुरू में थोड़ी दिक्कत होगी फिर सब अच्छा लगेगा| बाल मित्र थाने के  लिए  यहां बच्चों के लिए एक पार्क का निर्माण कराया जाएगा| वहीं बाल मित्र थाने का दरोगा सिविल ड्रेस में रहेगा | बताया कि शिफ्टिंग से पूर्व पहाड़ी के नीचे बिल्डिंग होने की बात कुछ लोगों ने इसे सुरक्षा के दृष्टि से अनुकूल ना होना बताया था , लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यह क्षेत्र अभी शांत हैं ,फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से ऊपर वन विभाग से एनओसी लेकर चेक पोस्ट का निर्माण कराया जाएगा जहाँ संतरी तैनात रहेंगे|उन्होंने पुलिस कर्मियों को ताकीद करते हुए कहा कि एफआईआर तत्काल दर्ज किए जाए जिससे पीड़ित बार बार कोतवाली का चक्कर ना लगाए |एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि दुद्धी का नया भवन प्राकृतिक के गोद मे है ,निश्चय ही यह अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा | उन्होंने पुलिस कर्मियों  को कहा कि भूमि विवाद के मामले में अवैध कब्जे को तत्काल रोका जाए ,जिससे वेवजह झगड़ा की स्थिति उत्पन्न ना हो , उन्होंने कहा कि खतौनी से ही सिर्फ भूमि हक नहीं होता अगर किसी व्यक्ति का किसी भूमि पर दशकों से जोत कोड है तो उसका निर्णय सक्षम न्यायालय करेगा|उस पर अवैध पक्की निर्माण किसी भी कीमत पर ना होने दे | इसी क्रम में   अभय सिंह ,डॉ लवकुश , सुरेंद्र अग्रहरी ,दुद्धी बार के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ,मनोज मिश्रा ,दिलीप पांडेय ,जुबेर आलम ,रामपाल जौहरी ,उदयलाल मौर्या आदि लोगों ने अपने व्यक्तव्य रखे और आवश्यक सुझाव दिए| कार्यक्रम का संचालन सीओ आशीष मिश्र ने किया |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here