ड़क हादसा : एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर

0
43
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गायघाट के पास बलिया-बैरिया मार्ग पर बीती रात बारात से लौट रहे दो सगे भाइयों की बाइक खड़े ट्रक से टकराने व अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक भाई की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए तथा घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगहीं गांव निवासी विजय कुमार वर्मा व नंद कुमार वर्मा पुत्रगण स्व० बृज बिहारी वर्मा बारात में बाइक से बैरिया गए थे। सोमवार की रात बारात से वापस लौटते समय हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गायघाट के पास खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण रोड पर दोनों भाई गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से विजय कुमार वर्मा-59 की मौके पर मृत्यु हो गई। दूसरा भाई नंदकुमार वर्मा- 57 वर्ष घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए तथा घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल है, वहीं घटना को लेकर गांव में मातम पसरा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here