दुबई कॉर्पोरेशन फॉर टूरिज़्म एण्ड कॉमर्स मार्केटिंग और रियल मैड्रिड ने ग्लोबल पार्टनरशिप की घोषणा की

0
262

 

लखनऊ। युनाईटेड अरब अमीरात-सितम्बर, 2023ः संयुक्त मूल्यों, महत्वाकांक्षाओं तथा उत्कृष्टता एवं इनोवेशन के प्रति समर्पण से युक्त दो प्रमुख ब्राण्ड्स विज़िट दुबई और रियल मैड्रिड क्लब डे फुटबॉल ने एक ऐतिहासिक साझेदारी की शुरूआत की है। यह बहु-वर्षीय साझेदारी दुबई एवं रियल मैड्रिड के प्रशंसकों के लिए आकर्षक एक्टीवेशन्स, विशेष पलों एवं अनूठे अनुभवों का वादा करती है। यह नई साझेदारी दोनों संस्थानों को विकास के नए अवसर प्रदान करेगी तथा हाल ही में घोषित दुबई इकोनोमिक एजेन्डा- डी33 के तहत दुबई के महत्वाकांक्षी लक्ष्यां को समर्थन प्रदान करेगी। इसी अक्टूबर में शुरू हो रही इस साझेदारी में रियल मैड्रिड की पहली मैन एवं वुमेन फुटबॉल टीमें शामिल हैं जो दुबई से लेकर सेंटियागो बर्नब्यू तक प्रशंसकों को यादगार अनुभव एवं सर्वोच्च मानकों की सेवाएं प्रदान करती हैं। इस्साम काज़िम, सीईओ, दुबई कॉर्पोरेशन फॉर टूरिज़्म एण्ड कॉमर्स मार्केटिंग तथा फ्लोरेन्टिनो पेरेज़, प्रेज़ीडेन्ट, रियल मैड्रिड क्लब डे फुटबॉल ने सिउदाद रियल मैड्रिड में लीजेन्डरी साला डे जुंटास में एक आधिकारिक समारोह के दौरान यह औपचारिक साझेदारी की। इस अवसर पर जोस एंजन सैंनचेज़, क्लब के सीईओ तथा एमिलियो बुअरागुएनो, रियल मैड्रिड लीजेन्ड एवं डायरेक्टर ऑफ इंस्टीट्यूशनल रिलेशन्स भी मौजूद रहे। एमिलियो बुटरागुएनो, डायरेक्टर ऑफ इंस्टीट्यूशनल रिलेशन्स ऑफ रियल मैड्रिड ने कहा, ‘‘क्लब के पहले ऑफिशियल डेस्टिनेशनल पार्टनर के रूप में हमें विज़िट दुबई के साथ साझेदारी करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। दुबई एक ऐसा गंतव्य है जो अपनी सभी एंटरटेनमेन्ट पेशकश में उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत है, क्लब भी इसी मूल्य पर अपना संचालन करता है। हमें खुशी है कि हम इस आकर्षक पर्यटन गंतव्य को दुनिया भर में मेड्रिड के लाखों सदस्यों के लिए उपलब्ध कराने जा रहे हैं।’’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here