बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर रंग बिरंगी रोशनी के जरिए बापू को नमन किया गया है.
Special Mahatma Gandhi tribute on Dubai's @BurjKhalifa tonight. #GandhiJayanti
In India, Many bhakts are busy trending #गोडसे_अमर_रहें pic.twitter.com/zSt5kgHlTu— Mohammed Zubair (@zoo_bear) October 2, 2019
बता दें कि गांधी के 150वी जयंती के अवसर पर भारत समेत पूरी दुनिया में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. दुबई की विश्व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा इमारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने को लेकर ऑल इंडिया रेडियो न्यूज (All India Radio News) की तरफ से एक ट्विट किया है.
बता दें कि बुर्ज खलीफा बिल्डिगं को महात्मा गांधी के हर जयंती पर तिरंगे के रंग में सजाय जाता है. सजाने के बाद बापू को श्रद्धांजलि दी जाती है. कुछ इसी तरफ पिछले साल 2018 में भी इस बिल्डिंग को सजाया गया था. ज्ञात हो कि यह इमारत दुबई की विश्व प्रसिद्ध इमारत होने के साथ ही 829.8 मीटर ऊंची है. जो एक तरफ से दुबई के लिए सबसे बड़ी पहचान हैं.
Also read