दिल्ली विश्वविद्यालय के NCWEB ने खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल कटऑफ जारी की है जिससे उन छात्राओं को अवसर मिलेगा जो पहले दाखिला नहीं ले पाईं। 19 से 21 अगस्त तक दाखिला होगा और 23 अगस्त तक फीस जमा की जा सकेगी। बीए और बीकॉम प्रोग्राम में अभी भी मौके हैं और आगे भी कटऑफ जारी होंगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के नान कालिजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने तीन कटऑफ के बाद भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने पर स्पेशल कटऑफ जारी कर दी है। यह अवसर खास तौर पर उन छात्राओं के लिए है जो किसी कारण से पहली, दूसरी या तीसरी कटआफ में दाखिला नहीं ले पाईं।
एनसीवेब में इस साल कुल 15,200 सीटें हैं, जिनमें से अब तक 9,500 भर चुकी हैं। यानी 5,700 सीटें अब भी खाली हैं। इन्हें भरने के लिए 19 से 21 अगस्त तक दाखिला लिया जा सकेगा, जबकि फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तय की गई है।
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट के मुताबिक, बीए प्रोग्राम (इतिहास-राजनीति विज्ञान काम्बिनेशन) इस बार सबसे ज़्यादा लोकप्रिय रहा है। 26 कॉलेज केंद्रों में से 13 केंद्रों पर इस प्रोग्राम के दाखिले पहले ही बंद हो चुके हैं। सामान्य वर्ग के लिए सबसे कम कटआफ 44 प्रतिशत (भगिनी निवेदिता कॉलेज) और सबसे अधिक 70 प्रतिशत (एसपीएम कॉलेज) पर रही है।
दूसरी ओर, बीए प्रोग्राम (इकोनमिक्स-राजनीति विज्ञान काम्बिनेशन) भी कई कॉलेजों में फुल हो चुका है। हंसराज, मिरांडा हाउस, डीडीयू, माता सुंदरी और मैत्रेयी कॉलेज में दाखिले बंद हो गए हैं। वहीं, अदिति कॉलेज में एसटी वर्ग की छात्राओं को 37 प्रतिशत और भगिनी निवेदिता कॉलेज में 40 प्रतिशत अंकों पर दाखिला मिल जाएगा।
बीकॉम प्रोग्राम में भी राहत
बीकॉम प्रोग्राम में फिलहाल सिर्फ चार कॉलेजों (हंसराज, मैत्रेयी, राजधानी और श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज आफ कामर्स) में सामान्य वर्ग के दाखिले बंद हुए हैं। अन्य कॉलेजों में छात्राओं के पास अब भी बेहतर मौके हैं। मिरांडा हाउस ने जहां 82 प्रतिशत की कटआफ निकाली है, वहीं भगिनी निवेदिता कॉलेज में सबसे कम 45 प्रतिशत पर दाखिला संभव है।
आगे और मौके
स्पेशल कटआफ के बाद भी दाखिले की प्रक्रिया नहीं रुकेगी। 25 अगस्त को चौथी और एक सितंबर को पांचवीं कटआफ जारी होगी। इसके बाद भी बची सीटों पर आठ सितंबर से स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी।