सीआईएसएफ बटालियन के शराबी जबान ने नशे में सदर कोतवाली में मचाया हंगामा

0
88

अवधनामा संवाददाता

शराब पीकर पत्नी और बच्चों के साथ घर में कर रहा था मारपीट

ललितपुर। सीआईएसएफ बटालियन का एक शराबी जवान ने सदर कोतवाली में शराब के नशे में उस समय जमकर उत्पात मचाया, जब पत्नी द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और नशे की हालत में डॉक्टरी करवाने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था । बताया गया है कि वह दीपावली की छुट्टियों में अपने घर आया, तो वहां पर उसने जमकर शराब पी और घर में मौजूद अपनी पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए जमकर गाली-गलौज कर मारपीट की। सीआईएसएफ का जवान समीपवर्ती मध्य प्रदेश का निवासी है जो शहरी क्षेत्र के नेहरू नगर मोहल्ले में अपनी पत्नी के साथ निवास करता है । करीब एक साल पहले हुई शादी के बाद से ही वह अपनी पत्नी और उसके परिजनों से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर एक चार पहिया स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने के लिए रुपयों की मांग कर रहा था और जब मायके वालों ने उसकी इस मांग को पूरा करने से इंकार कर दिया, तभी से लेकर और पत्नी के साथ कई बार दहेज उत्पीड़न के तहत गाली गलौज कर मारपीट कर चुका है ।  हाल ही में पत्नी के साथ की गई मारपीट के बाद उसने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया और पति को गिरफ्तार कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नेहरू नगर में निवास करने वाली नवविवाहिता कल्पना पत्नी छोटेलाल के शिकायती पत्र पर उसके पति छोटेलाल को गिरफ्तार किया था।उसकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दीपावली की छुट्टियों पर ड्यूटी से घर लौट कर आये उसके पति ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ जमकर गाली-गलौज कर मारपीट की, जिसमें उसे चोटें भी आई हैं। इसके साथ ही पत्नी का यह भी आरोप था कि उसका शराबी पति उसके मोटापे की वजह से उसे अपने पास रखना नहीं चाहता और रखने के एवज में उसके मायके वालों से एक स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने के लिए 5 लाख की मांग कर रहा था। शिकायती पत्र में यह भी बताया गया है कि उसका पति समीपबर्ती मध्य प्रदेश के अंतर्गत जनपद टीकमगढ़ के मोहनगढ़ के पास का रहने बाला है और उसकी शादी करीब एक वर्ष पूर्व  कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कल्याणपुरा में हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसका पति शहरी क्षेत्र के नेहरूनगर में रहता है और अतिररिक्त दहेज की मांग में एक चार पहिया वाहन लेने के लिए दबाव बना रहा था तथा उसके लिए पैसे मांग रहा था। इसी पैसों की मांग को लेकर उसके साथ पिछले एक एक साल से कई बार गाली गलौज मारपीट की जाती रही । जब भी वह अपनी ड्यूटी से घर लौटता था उसके के साथ मारपीट करता था। हाल ही में वह दीपावली की छुट्टियों में यहां आया हुआ था। पत्नी का यह भी आरोप है कि उसके पति के संबंध कई अन्य बाहरी लड़कियों और महिलाओं के साथ इसलिए वह उसे छोड़ना चाहता है। जब शराबी जवान को पुलिस पकड़ कर लाई तो उसने सदर कोतवाली में जमकर हंगामा मचाया और पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की । जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे बल प्रयोग कर पकड़ा और गाड़ी में बैठा कर उसे सीधा जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया। इसके साथ ही उसकी पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here