Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeतीरथ सिंह के उत्तराखंड का CM बनने पर मेरठ में बजने लगे...

तीरथ सिंह के उत्तराखंड का CM बनने पर मेरठ में बजने लगे ढोल नगाड़े

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. उत्तराखंड की कमान तीरथ सिंह रावत के हाथों में आने के बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. सड़कों पर ढोल नगाड़े बज रहे हैं. मिठाइयाँ बंट रही हैं.

त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. तीरथ सिंह ने आज उत्तराखंड के दसवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.

तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा के बाद से ही मेरठ में जश्न का माहौल बन गया है. दरअसल मेरठ तीरथ सिंह रावत की ससुराल है. दामाद के मुख्यमंत्री बनने की खबर आते ही मेरठ में तीरथ सिंह रावत की सास ने अपने घर में पूजा अर्चना की और दामाद को फोन कर बधाई दी.

तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने की खबर से मेरठ में उत्साह का माहौल इसलिए बन गया क्योंकि उनकी ससुराल मेरठ में पहले से ही जानी जाती है. तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी मिस मेरठ रह चुकी हैं. रश्मि त्यागी के पति उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बन रहे हैं यह खबर फैलते ही मेरठ में सड़कों पर ढोल नगाड़े बजाये गए. मिठाइयाँ बांटी गईं.

यह भी पढ़ें : केरल में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

यह भी पढ़ें : शराब पिए बगैर नहीं सोते बिहार के कई नेता

यह भी पढ़ें : बच्चों और युवाओं को प्रतियोगी बना रही किताबें

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट महिलाओं में ज्यादा

तीरथ सिंह रावत 1997 में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2000 में उत्तराखंड बना तो वह वहां के पहले शिक्षामंत्री बने. वर्ष 2007 में उन्हें उत्तराखंड बीजेपी का महामंत्री बनाया गया. 2013 में उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे. 2017 में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular