Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaगांवो घरों में रह रहे मरीजों को शीघ्र पहुंचाई  जाये दवा किट...

गांवो घरों में रह रहे मरीजों को शीघ्र पहुंचाई  जाये दवा किट -डीएम

Drug kits should be delivered to the patients living in villages

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। (Ayodhya) जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 पर प्रभावी रोकथाम हेतु रैपिड रिस्पांस टीमों व निगरानी समितियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर किए जा रहे ट्रेसिंग , टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों व कोविड पर रोकथाम हेतु किए जा रहे समस्त कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्त एमओआईसी व उनके माध्यम से समस्त निगरानी समितियों , आशा संगनियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिससे गांव में घर-घर भ्रमण के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड के लक्षण पाए जाने पर उसे आशा व आगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा तत्काल किट उपलब्ध कराया जा सके। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ व एमओआईसी को रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा घर-घर टेस्टिंग एवं आशा संगिनियों , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडिसिन किट वितरण कार्य की नियमित निगरानी करने व उक्त कार्यों का क्रियान्वित कराने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर डीएम  ने कहा कि कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने व उस पर प्रभावी रोकथाम हेतु घर-घर जाकर प्रत्येक लक्षण युक्त व्यक्ति की ट्रेसिंग , टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके दृष्टिगत डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों  खंड विकास अधिकारियों व सीडीपीओ को रैपिड रिस्पांस टीमों के साथ टेस्टिंग टीमों द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे कोविड टेस्टिंग के कार्यों में पूर्ण सहयोग करने तथा संबंधित कानूनगो , लेखपाल व ग्राम पंचायत सचिव आदि को आशा संगिनियों के साथ गांव घर-घर जाकर लोगों को प्रोत्साहित करने तथा निगरानी समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों में पूर्ण सहयोग के निर्देश दिए।  इस अवसर पर वैक्सीनेशन की स्थिति के साथ-साथ कोविड से संक्रमित मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं आदि की भी समीक्षा की‌। उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड पॉजिटिविटी  में कमी आई है किंतु अभी भी सभी को विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को गंभीरता के साथ निर्वहन करते रहने को कहा।  इस अवसर पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय , सीडीओ अनीता यादव , सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह सहित कंट्रोल रूम में तैनात अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular