तीन दिवस के अन्दर सी सी टी वी कैमरे लगाने के निर्देश
सम्भल अवधनामा । सोमवार को औषधि निरीक्षक जनपद सम्भल जयेंद्र कुमार द्वारा धनारी और पाठकपुर में मेडिकल स्टोर में लगे सी सी टी वी कैमरों की जाँच की गई, मेडिकल स्टोर बिना सी सी टी वी कैमरा लगाये भी संचालित पाए गए
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर कम से कम 2 सी सी टी वी कैमरे लगाये जाने अनिवार्य है, जिससे अनाधिकृत व्यक्तियों को नारकोटिक्स की बिक्री पर प्रभावी रूप से रोकथाम की जा सके I बिना सी सी टी वी कैमरा लगाये मेडिकल स्टोर पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं I
उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में औषधि निरीक्षक द्वारा धनारी और पाठकपुर के मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया तथा जो मेडिकल स्टोर पर कैमरे लगे नहीं पाए गए उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह 03 दिवस में सी सी टी वी कैमरे लगवाकर उसके सुचना से कार्यालय लो अवगत कराये. अन्यथा की दशा में फर्मो की विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी I जाँच के दौरान पाठकपुर के मोहित मेडिकल स्टोर, श्री कृष्णा मेडिकल, हरी मेडिकल, श्री राघव मेडिकल, मयंक मेडिकल, एच डी एम् मेडिकल, राणा मेडिकल तथा धनारी के गुप्ता मेडिकल, दुर्गा मेडिकल, श्री कृष्णा मेडिकल, रियाज मेडिकल, एन एस एस मेडिकल, शिव मेडिकल, रजनी मेडिकल पर जाँच की कार्यवाही कर सी सी टी वी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया है।
Also read