मड़ियांव में छेड़छाड़ का आरोपी महानगर में नशे का सौदागर गिरफ्तार

0
191
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में मड़ियाव, महानगर सहादतगंज , पीजीआई और जानकीपुरम पुलिस को सफलता हाथ लगी है। मड़ियाव पुलिस ने छेड़छाड़ के मुकदमे में आरोपी बनाए गए इंद्रपुरी कॉलोनी मड़ियाव के रहने वाले उज्जवल सिंह को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए उज्जवल सिंह के खिलाफ 4 जनवरी को पीड़िता ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा महानगर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले अकबर नगर महानगर के निवासी नसीम उर्फ गोलू को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। उधर सहादतगंज पुलिस ने कैंपबेल रोड पर स्थित चोर घाटी के पास से चोरी की मोटर साइकिल के साथ निवाज़ गंज ठाकुरगंज के रहने वाले अभिषेक शुक्ला और कंघी टोला चौपटिया ठाकुरगंज के रहने वाले राजेंद्र साहू को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए अभिषेक शुक्ला और राजेंद्र साहू के पास से बरामद मोटर साइकिल 2 दिन पहले ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में स्थित दूध मंडी के पास से चोरी हुई थी । उधर पीजीआई पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिलो के साथ एकता नगर कल्ली पश्चिम पीजीआई के रहने वाले शशांक वर्मा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शशांक वर्मा के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शशांक वर्मा ने चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here